अपने बलबूते पर कर्ज माफी


आजकल राजनैतिक दलो के बिच आम जनता को अलग अलग तरह से लोलीपोप देकर अपनी तरफ खिचने कि होड लगी है। इसमे किसान वर्ग कि कर्ज माफी काफी चर्चे मे है। अफसोस कि बात यह है की किसान भी अपने मतदान का निर्णय इस कर्जमाफी पर ले रहे है, इसका एक मतलब ये है की, आम आदमी अपना मतदान कुछ पैसो की लालच मे बेच रहा है। ऐसे मे किसान वर्ग क्या करे? क्या कर्ज माफी के बारे मे सोचे बिना, सिर्फ विकास के मुद्दे पर मतदान कर सकते है?  उत्तर है - हा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ही जवाब है

वैसे फसल बीमा योजना काफी पुरानी है, २०१६ मे इसमे काफी महत्त्व पुर्ण बदलाव लाए गए, जिसके वजह से यह बीमा अब किसानो के लिए काफी आकर्षक बन गया है। अगर आप किसान हो, और आप बेंक से कर्ज ले रहे हो तो बीमा अवश्य निकाले, कोई कुछ भी बोले, फसल बीमा किसानो का दोस्त है। एकबार आपने फसल बीमा ले लिया, उसके बाद किसी भी किसान को कर्जमाफी के लिए, किसी राजनेता या सरकार के पास अनुरोध करने कि जरूरत नही। फसल बीमा के लाभार्थी, अपने फसल के नुकसान होने कि वजह से अपने हक से आर्थिक लाभ ले सकते है। और फसल बीमा से खुद कि आर्थिक मदत, आपके स्वावलंबन का प्रतीक होगी।

ईसलिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाए, निश्चिंत होकर खेती किजीए, और स्वावलंबी बनकर अपनी सरकार का चुनाव सिर्फ विकास के मुद्दो पर किजीए, और यह भी याद रखिए कि कोनसे लोग आपको फसल बीमा योजना से भटकाकर कर्जमाफी का लोलीपोप दे रहा है।

फैसला आपका खुदका होगा,
आपको कर्जमाफी के नाम पर खुदका अमुल्य वोट बेचना है या बीमा योजना का लाभ उठाकर स्वावलंबी होना है और सर उंचा करके चलना है

उमीद करता हू कि यह पोस्ट किसानो के लिए अवश्य प्रेरणा दायी साबित होगी, जो किसी भी राजनैतिक दलो के खोखले वादो से आपको दूर रहने का सामर्थ्य देगी

 JKisan किसान का वो दोस्त जो किसानो को अपने बलबुते पर मजबुत बनाने के लिए कार्यरत है। ईस मामले मे किसी भी प्रकार कि मदत के लिए किसान हमसे संपर्क कर सकते है
किसान वर्ग 

Comments